थोड़ा वक़्त लगा
हाँ मुझे सम्भलने में थोड़ा वक़्त लगा,
माहौल में ढलने में थोड़ा वक़्त लगा।
कोशिश, अच्छी की उसने जलाने की,
मगर मुझे, जलने में थोड़ा वक़्त लगा।
कागज़ की नाव में सवार मेरी ख्वाहिशें,
नाव को गलने में थोड़ा वक़्त लगा।
ऐसा नहीं था की, इंतजार नहीं किया,
लेकिन मुझे चलने में थोड़ा वक़्त लगा।
बातें अक्सर सीधी करता ही था मैं,
पर लोगो को समझने में थोड़ा वक़्त लगा।
महफ़िल तो अच्छी सजाई थी 'मोहित',
पर माहौल बदलने में थोड़ा वक़्त लगा।
~मोHit
माहौल में ढलने में थोड़ा वक़्त लगा।
कोशिश, अच्छी की उसने जलाने की,
मगर मुझे, जलने में थोड़ा वक़्त लगा।
कागज़ की नाव में सवार मेरी ख्वाहिशें,
नाव को गलने में थोड़ा वक़्त लगा।
ऐसा नहीं था की, इंतजार नहीं किया,
लेकिन मुझे चलने में थोड़ा वक़्त लगा।
बातें अक्सर सीधी करता ही था मैं,
पर लोगो को समझने में थोड़ा वक़्त लगा।
महफ़िल तो अच्छी सजाई थी 'मोहित',
पर माहौल बदलने में थोड़ा वक़्त लगा।
~मोHit











Post a Comment
Thank for supporting 🙏