मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।

सूरज की तपिश से
मैं ना डरूंगा,
मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।
.
ख्वाबों को अपने मैं
पूरा करूँगा,
मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।
.
हर क्षण हर दिन मैं
श्रम करूँगा,
मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।
.
विफ़ल हुआ तो फिर
कोशिश करूँगा,
मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।
.
धीरे-धीरे मैं सबको
मन-मोहित कर आगें बढूंगा,
मैं मंज़िल मेरी! मुकम्मल करूँगा।
.
~मोHit अय्यर

Post a Comment

Thank for supporting 🙏

Total Pageviews

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget