मैं गीत लिखूँगा बादल पे

मैं गीत लिखूँगा बादल पे, मीत तुम्हारी यादों में...
बरसेगा तुम पर प्यार मेरा, सावन की इन बरसातों में,
जो तुम न निकली कमरे से, तो खिड़की पर जा बैठेंगे।
बूंद बूंद कर भर जायेगा, मेरा प्यार तुम्हारे हाथों में,
खिड़की पर भी जो न मिली तो आंगन में आ जायेंगे।।
वही बरस कर सबर करेंगे, चुपके से हम रातों में।।
मैं गीत लिखूँगा बादल पे, मीत तुम्हारी यादों में....


#मोHit Iyer
Tags:

Post a Comment

Thank for supporting 🙏

Total Pageviews

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget