Read Best Corona Shayari | Covid-19 Shayari in Hindi

●●● कोरोना ●●●

शहर और उसकी गलियों में,
ख़ामोशी का मातम छाया है;
हर शख्स अपना होकर भी,
आज न जाने क्यों पराया है..!!

नन्हा सा वायरस जो चीन के,
वुहान शहर से आया है;
पूरी धरती पे उसने,
न जाने कितना आतंक फैलाया है..!!

प्राणी और पशु-पंखीयो को,
इंसान ने आज तक कैद रखा हैं;
मगर आज उन्हें आज़ाद और,
इंसानो को कैद कर रखा है..!!

कैदभरी जिंदगी में,
एक पल भी गुजारना मुश्किल है;
लूडो खेलकर या पूरा दिन सोकर,
जैसे तैसे वक्त को गुजारा है..!!!

काम-काज और सारे धंधे,
ग़रीब लोगों के बंध हो गए है;
उस ग़रीब से जाके पूछो,
कैसे निवाले का इंतजाम हुआ है..!!

जुदाई का दर्द उस माँ को पूछो,
जिस माँ को "कोरोना" हुआ है;
की कैसे पांच महीने के बच्चे को,
उसने अपनी गोद से जुदा किया है..!!

पुलिस वाले रात-दिन जागकर,
हमारे लिये धूप में खड़े रहते है;
हम लोगों के पथ्थर खाकर,
फिर भी हमे "कोरोना" से बचाया हुआ है..!!

अपनी जान जोखम में डालकर,
न जाने कितनों की जान बचाई है;
मौत सर पे दिन रात मंडराती रही,
फिर भी मुस्कुराहट को होठों पे,
सजाया हुआ है..!!

सभी देशों के पीएम,
"कोरोना" से हार मानकर बैठ गये है;
मगर हिंदुस्तान जैसे बड़े मुल्क में,
पीएम ने एक साथ हम सबका हाथ उठवाया है..!!

इस "मोहित" के छोटे से जंग में,
शामिल होकर हमें दिखाना है;
सभी हिन्दुस्तानियों को एक साथ मिलकर,
हिंदुस्तान में फैले इस "कोरोना" को मिलकर हराना है..!!

~मोhit Iyer

Total Pageviews

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget