कभी मैंने पूछा नही, आज मगर बता दो न माँ | Happy Mother's Day | The pen Poetry Blog

कभी मैंने पूछा नही, आज मगर बता दो न माँ

कभी मैंने पूछा नही, आज मगर बता दो न माँ,
अपने सपनों को खुल-कर जता दो न माँ,
छोड़ो कल और आज की फ़िक्र,
ग़म सारे अपने आज हटा दो न माँ।।

कभी मैंने पूछा नही, आज मगर बता दो न माँ,
अपने कुछ अनकही ख़्वाहिशों को बता दो न माँ,
देखों पूरा न भी कर सका, फ़िर भी कोशिश जरूर करूँगा,
लेकिन इस बेटे को मौका तो इत्ता दो न माँ।।

वो स्कूल का बस्ता सजाना, टिफ़िन लगाना, कक्षा में मेरा अव्वल आना,
ऐसे ही कुछ ख़्वाब रखती थी न माँ,
कभी मैंने पूछा नही, आज मगर बता दो न माँ,
चलो फ़िर से स्कूल जाता हूँ, मेरे लिए कुछ बना दो न माँ।।

~मोHit_Iyer

Post a Comment

Very nice . ���� Happy Mother's Day.

Thank for supporting 🙏

Total Pageviews

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget